हिसार

सदलपुर में मुख्यमंत्री का होगा ऐतिहासिक स्वागत: डेलू

आदमपुर,
मुख्यमंत्री मनोहरलाल का 24 जून को गांव सदलपुर में ऐतिहासिक स्वागत होगा। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सदलपुर क्षेत्र के लोगों में भारी जोश व उत्साह है।

यह बात आज भाजपा नेता सुंदर डेलू ने सदलपुर गांव की ढ़ाणियों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए कही। उन्होंने कहा कि सदलपुर में सीएम का यह दौरा नए आयाम स्थापित करेगा। क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मुख्यमंत्री के स्वागत को आतुर है और हलका के लोग मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास को लेकर अनेक घोषणाएं करेंगे, जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। मुख्यमंत्री मनोहरलाल जिस प्रकार पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रहे हैं, उससे जनता में भाजपा सरकार के प्रति भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कार की टक्कर से फौज से रिटायर्ड कर्मी घायल

हिसार: बिजनेस के बहाने व्यापारी को होटल में बुलाया और फिर…….

जन कल्याण अन्नपूर्णा समिति ने कम्बल बांटे