कोलकाता,
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई है। कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग इतनी भयानक है कि इसे बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। लगभग सभी मरीजों को समय रहते अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है।
#Visuals: Firefighting operation underway at Kolkata Medical College and Hospital #Kolkata pic.twitter.com/hfU2Ggp0r2
— ANI (@ANI) October 3, 2018
आग को बुझाने के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज में लगातार काम चल रहा है। अभी तक करीब 200 से अधिक मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि जिस फार्मेसी स्टोर में आग लगी है, उसके ठीक सामने ही अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड है। वार्ड में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
बता दें कि कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज शहर के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है। यह 1948 में स्थापित किया गया था।