देश

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 200 मरीज सुरक्षित निकाले गए

कोलकाता,
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई है। कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग इतनी भयानक है कि इसे बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। लगभग सभी मरीजों को समय रहते अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है।

आग को बुझाने के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज में लगातार काम चल रहा है। अभी तक करीब 200 से अधिक मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि जिस फार्मेसी स्टोर में आग लगी है, उसके ठीक सामने ही अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड है। वार्ड में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
बता दें कि कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज शहर के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है। यह 1948 में स्थापित किया गया था।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

तमिलनाडु में राजनीति का नया अध्याय आज से शुरु, रजनीकांत ने नया दल बनाने की घोषणा की

Jeewan Aadhar Editor Desk

कश्मीर: आतंकेियों के शवों को आज दफनाया जायेगा

सावधन! इस कारण होती है रोजाना 9 मौतें