हिसार

महाराजा अग्रसेन समाजवाद के निर्माता—बजरंग गर्ग

हिसार,
अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर हवन पूजन का कार्यक्रम अग्रसेन चौक पर किया गया। इस दौरान महाराजा अग्रसेन प्रतिमा पर समाज के प्रतिनिधियों ने माला अर्पित की। अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष व हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन ने देश में समाजवाद को बढ़ावा देते हुए अमन—शांति लाने का काम किया है। हर गरीब परिवार की मदद करके अपनी नगरी में बसाने का काम किया। महाराजा अग्रसैन का यह संदेश ‘एक रहेगा भारत देश’भाईचारा बनाए रखने में सहायक ​बना।
उन्होंने कहा महाराजा अग्रसेन की राजधानी अग्रोहा में हुआ करती थी। अग्रोहा में आज भी महाराजा अग्रसेन का महल आज टिलें के रूप में है। उसमें उनकी पुरानी सामग्री दबी हुई है। उसकी खुदाई का काम केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही शुरू किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार से 10 करोड रुपए मंजूर हो चुके हैं। खुदाई में पहले भी काफी सामग्री सरकार को मिली थी।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 20 करोड रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन के नाम पर भव्य म्यूजियम व ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य चल रहा है। खुदाई में जो पहले सामग्री निकली थी व आगे टिलें में जो सामग्री निकलेगी उसको म्यूजियम में रखा जाएगा और अग्रवाल समाज के महान पुरुषों की पूरी जीवनी की जानकारी व मूर्ति उनकी म्यूजियम में स्थापित की जाएगी ताकि युवा पीढ़ी उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्रीय व जनता की सेवा कर सके। अग्रोहा धाम में 24 अक्टूबर 2018 को भव्य रूप से 37वां वार्षिक मेला का आयोजन होगा। इसमें भारी संख्या में लोग भाग लेंगे।
इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन राम भगत गुप्ता, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन, अग्रवाल सभा सचिव श्योराम अग्रवाल, कोष्याध्यक्ष नरेश बंसल खेड़ा वाले, कटला रामलीला के पूर्व प्रधान वीरभान बंसल, संजन गुप्ता, विनोद कंसल, पितरूमल गोयल, रिटार्य संयुक्त निर्देशक उद्योग विभाग ऐन के गोयल, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, मंडी प्रधान संजय गोयल, अनाज मंडी पूर्व प्रधान संत सिंगला, हरियाणा सीड एसो. के प्रधान राम कुमार बीजवाला, अग्रोहा महिला समिति प्रधान श्रीमति रिम्मी गुप्ता, राम चन्द अग्रवाल, बस अड्डा एसो के प्रधान राजेन्द्र बंसल, आप पार्टी नेता गंगाधर बंसल, अग्रोहा धाम महासचिव कृष्ण खारियां, जिन्दल हाउस से ललीत शर्मा, सैक्टर 14 प्रधान अजय जिन्दल, पुरानी मंडी एसो के प्रधान सिता राम सिंगला, रामलीला कमेटी अशोक बंसल, रामलीला एडहाक कमेटी के मैम्बर विरेन्द्र गुप्ता, अग्रवाल संगठन से मनीराम अग्रवाल, सतप्रकाश आर्य, नरेन्द्र गर्ग, रामअवतार सिंगल, अशोक गर्ग, रतन खेड़ा वाले, रामअवतार सिंगला, जय प्रकाश गोयल गगवा वाले, पवन सिंगला, प्रमोद जैन, अनिल राजलीवाला, श्याम लाल राजलीवाला, डा. राम लाल गोयल आदि अग्रवाल प्रतिनिधियों ने हवन में आहुती दी व महाराजा अग्रसैन जी की प्रतिभा पर माला अर्पित की।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

35 सवारियों के नियम व बसों की कमी से ग्रामीण परेशान

Jeewan Aadhar Editor Desk

महलसरा में रक्तदान शिविर लगाकर दी पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल को श्रद्धांजलि

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेक्टरवासियों ने शोक सभा करके मनाई इन्हासमेंट की बरसी, सरकार के खिलाफ मतदान का ऐलान