हिसार

आदमपुर में डा. सुभाष चंद्रा ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन

मंडी आदमपुर, (अग्रवाल)
राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चंद्रा ने आदमपुर में क्षेत्र के गोद लिए गए गांवों में 2 स्पोर्ट्स सैंटर एवं कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। सांसद डा.चंद्रा ने गांव आदमपुर में 10 लाख की लागत से बने बॉक्सिंग रिंग तथा शैड का उद्घाटन किया। गांव खारा बरवाला में जोहड़ एवं पीर दरगाह चौक, गांव किशनगढ़ में युवाओं के लिए जिम, गांव सदलपुर 10 लाख रुपये की लागत से बने बॉक्सिंग रिंग एवं करीब 30 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान युवाओं ने गांव आदमपुर से सदलपुर तक तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रीय एकता और सद्भावना का संदेश दिया। साथ सदलपुर में चल रहे महिला खेल उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। डा. सुभाष चंद्रा ने आदमपुर एरिया के 6 गांवों को विकास के लिए गोद लिया हुआ है। ग्राम उत्सव कार्यक्रम में डा.सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के अंतर्गत कार्य कर रही सबका डेवलेपमैंट एसोसिएशन, आदमपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी से जुड़े किसान और गोद लिए गए गांवों की पंचायत, युवा संगठन और सामाजिक संस्थाएं शामिल रही। कार्यक्रम में डा.सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के माध्यम से खेल, सामाजिक कार्य एवं कृषि से जुड़े प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस एरिया से जुड़े विकास को लेकर डा. सुभाष चंद्रा ने कहा कि करीब 35 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्य गांवों में करवाए जा चुके हैं। इन विकास कार्यों में डा.सुभाष चंद्रा फाउंडेशन, सांसद निधी कोष, दी प्लान, सांसद आदर्श ग्राम योजना अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्य कराए गए है।

Related posts

अब लौह तत्व व जिंक से भरपूर होगा बाजरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आर्ट ऑफ लिविंग का सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन 21 को भारत माता मंदिर में

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली कर्मचारियों ने मांगों को लेकर की गेट मिटिंग