फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
फ्युचर मेकर कम्पनी के सीएमडी राधेश्याम को फतेहाबाद पुलिस तेलंगाना से लेकर पहुंची। दोपहर को पुलिस राधेश्याम को कोर्ट में लेकर आई, फिलहाल राधेश्याम और पुलिस दोनों कोर्ट में ही उपस्थित है।
फतेहाबाद एसआईटी की टीम प्रोडक्शन वारंट पर तेलंगाना से लेकर आई है।
तेलंगाना पुलिस ने इससे पहले फतेहाबाद पुलिस को प्रोडक्शन वारंट देने का विरोध करते हुए कोर्ट में कहा था कि उन्हें राधेश्याम से अभी काफी पूछताछ करनी है। काफी बहस के बाद तेलंगाना कोर्ट ने फतेहाबाद की एसआईटी को फ्यूचर मेकर के सीएमडी राधेश्याम प्रोडक्शन वारंट पर सौंपने का निर्णय दिया।