हिसार

मोदी के प्रयासों से विश्वभर में बज रहा भारतीय पद्धति योग का डंका : सोनाली

हिसार,
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोनाली सिंह फोगाट ने कहा है कि योग एवं व्यायाम स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इससे जहां शरीर हष्ट-पुष्ट रहता है वहीं योग से उन बीमारियां का इलाज भी संभव हैं, जिनका इलाज दवाइयों से न होता हो।

सोनाली सिंह नलवा हलका के गांव देवां की व्यायामशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान व्यायाम करने वाले लगभग 40 बच्चों को टी-शर्ट व योगा की डे्रस वितरित की गई। फिलहाल यह व्यायामशाला गांव की कुम्हार धर्मशाला में चल रही है और सरकार की घोषणानुसार गांव में नई व्यायामशाला बनाई जानी है। उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन परंपरा है। पूर्व की सरकारों द्वारा इस तरफ ध्यान न दिये के कारण यह लुप्त होने के कगार पर पहुंच गई लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल इस पद्धति पर ध्यान दिया, बल्कि यूएनओ में भी बात रखकर योग का महत्व बताया, जिस पर 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाना प्रस्तावित हुआ। ऐसे में श्री मोदी के प्रयासों से विश्वभर में भारत की प्राचीन पद्धति का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ्य व हष्ट-पुष्ट रखने के लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए और योग-व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से उन गंभीर बीमारियों का इलाज भी संभव बताया गया है, जिनका इलाज दवाओं से नहीं हो सकता।

सोनाली सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के पदचिन्हों पर चलते हुए हरियाणा की भाजपा सरकार भी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में इस पद्धति को आगे बढ़ाने में लगी है। राज्य सरकार ने हर गांव में व्यायामशालाएं खोली है और योग वालिंटियरों की भर्तियां की है, ताकि जनता को स्वस्थ रखने में मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में बनी भाजपा सरकारों ने जनकल्याणकारी योजनाएं बनाने के साथ-साथ जनता के स्वास्थ्य व स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया है क्योंकि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भविष्य में और भी वालिंटियरों की भर्तियां करने की घोषणा कर रखी है ताकि यह पद्धति बाधित न हो।

इस अवसर पर सोनाली सिंह के अलावा श्रीकुमार शर्मा, सुनील झाझडिय़ा, सुरेन्द्र रावलवास, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी वीरेन्द्र बड़ाला, योग वालिंटियर के ब्लॉक प्रभारी अनिल माकड़, गांव के सरपंच सरजीत सिंह, पूर्व सरपंच वेदप्रकाश, युद्धवीर सिंह कैमरी, लाडो देवी, चन्द्रो, मंजू, शारदा देवी, शर्मिला सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

डेफोडिल स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य में मारी बाजी

Jeewan Aadhar Editor Desk

गांव आदमपुर में उठी अलग पंचायत की मांग, बड़ा गांव होने के कारण नहीं हो पाता समान रुप से विकास

नये उद्यमिओं की करोना ने कमर तोड़ी : जतिन मुखीजा