हिसार,
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक मौसम खुश्क और गर्म रहेगा। इस दौरान बीच—बीच में आंशिक बादल छाने और कहीं—कहीं धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना है।
विभाग के अनुसार 15 जून के बाद बूंदाबांदी होने की भी संभवाना है। 13 जून से 17 जून के बीच अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभवाना है। इस दौरान हवा में आद्रता 30 से 60 प्रतिशत और हवा की गति 7 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा के मध्य चलने की संभावना है।
विभाग ने किसानों को समय पर खेतों में सिंचाई करने की सलाह दी है। विभाग के अनुसार मौसम के खुश्क होने के कारण प्रत्येक फसल को इस समय सिंचाई की आवश्यकता है।