हिसार

अब एग्जिस्टिंग सूची में शामिल स्कूलों के विद्यार्थियों का भी होगा इनरोलमेंट

हिसार,
हरियाणा प्रदेश में एग्जिस्टिंग सूची में शामिल निजी विद्यालयों को मौलिक शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत प्रदान करने का भरोसा दिया है। अब इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों का भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इनरोलमेंट करवाएगा। इसके लिए एग्जिस्टिंग स्कूलों की संबद्धता फीस भरवाने के लिए शीघ्र ही मौलिक शिक्षा विभाग पत्र जारी करेगा। दरअसल, हरियाणा प्राईवेट स्कूल संघ का एक प्रतिनिधिमंडल हिसार जिला के प्रधान ईश्वर सिंह के नेतृत्व में पंचकुलां स्थित शिक्षा सदन में मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक से मिला।

इस विशेष मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक को निजी स्कूलों की मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान ईश्वर सिंह ने बताया कि मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक ने एग्जिस्टिंग सूची में शामिल स्कूलों की संबद्धता फीस भरवाने का पत्र जारी करने का भरोसा दिया है। इसी पत्र के जारी होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एग्जिस्टिंग स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का इनरोलमेंट करवाएगा। उन्होंने बताया कि शेष एग्जिस्टिंग स्कूलों की सूची शीघ्र जारी करने का आश्वाशन भी दिया ताकि अभी एग्जिस्टिंग सूची में शामिल होने वाले स्कूल भी सम्बद्धता फीस भर सके।

उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों की स्थाई मान्यता सहित अन्य सभी मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए 17 अक्टूबर को दोबारा फिर मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक राज नारायण कौशिक के साथ मुलाकात होगी इस मुलाकात में निजी स्कूलों के सामने आने वाली सभी समस्याओं के बारे में पक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर हिसार से सुनीता रेडडू, नरेंद्र सेठी, अजीत यादव, होशियार सिंह भ्याण, राजेश सहरावत, महावीर यादव, रविन्द्र जांगड़ा, मनोज पूनिया, बलवीर सिंह बास, बलवान सिंह, श्रवण सांखला, कुलदीप, उमेश भारद्वाज, सज्जन शर्मा आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

उकलाना में जनता को एक ही छत के नीचे मिलेंगी 30 विभागों की सेवाएं : एसडीएम

हत्या के विरोध में परिजनों के साथ सिविल हस्पताल में धरने पर बैठे जय भीम आर्मी व अन्य संगठन

दूध, दही व आटा पर जीएसटी टैक्स लगाकर भाजपा सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ी : रमेश चुघ