देश

चीफ सेक्रटरी मारपीट : CM केजरीवाल, सिसोदिया समेत आरोपी AAP विधायकों को बेल

नई दिल्ली,
चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के मामले में गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत देते हुए जमानत दे दी। केजरीवाल के साथ-साथ कोर्ट ने मामले में आरोपी डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP 11 विधायकों को भी जमानत दे दी है। गुरुवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बतौर आरोपी कोर्ट में पेश हुए।
कोर्ट ने दस्तावेजों की जांच के लिए अगली तारीख 7 दिसंबर तय की है। सीएम और डेप्युटी सीएम सुबह करीब 10 बजे अडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट समर विशाल की कोर्ट में हाजिर हुए। आपको बता दें कि कोर्ट ने 18 सितंबर को पुलिस चार्जशीट में लगाए गए आरोपों पर संज्ञान लेते हुए सभी को समन भेजा था।


चार्जशीट के मुताबिक, चीफ सेक्रटरी पर 19 फरवरी की रात सीएम आवास पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह सीएम के बुलावे पर देर रात वहां मीटिंग के लिए गए थे। 1300 पन्नों वाली चार्जशीट पर विचार के बाद अदालत ने आईपीसी के तहत 186, 332, 353, 342, 323, 506(ii) और आपराधिक साजिश के लिए उकसाने के आरोपों पर संज्ञान लिया था।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अधिवेशन में राहुल गांधी बोले, थके हुए देश को कांग्रेस की जरूरत

CJI महाभियोग मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सिब्बल ने वापस ली याचिका

कांग्रेस में नए युग की शुरूआत-कुलदीप बिश्नोई