हिसार

आदमपुर में गौपूजन कर मनाया गौपाष्टमी पर्व

आदमपुर (अग्रवाल)
श्रीकृष्ण गौशाला में 12वां गौपाष्टमी महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव का शुभारंभ दूड़ाराम बिश्नोई ने किया जबकि अध्यक्षता सागरमल बंसल व हरिनिवास जांदू ने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारी संस्कृति में गौवंश को पवित्र माना गया है। ऋषि मुनि भी गौवंश की पूजा करते थे। गौवंश से हमें जो प्राप्त होता है वह शायद ही किसी से मिलती हो। दूध, गोबर, गौ-मूत्र से कई दवाइयां बनाई जाती हैं। सडक़ों पर गाय कूड़ा कर्कट खाते हुए घूमती रहती है। यह दुर्दशा हमारी कमजोरी है। कार्यक्रम में पप्पु शर्मा एंड पार्टी ने भगवान श्रीकृष्ण व गौमाता के भजन सुनाकर सबको भाव—विभोर कर दिया।

वहीं बाहर से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण की झांकियां पेश कर मन मोह लिया। अतिथियों को सरंक्षक तरसेम गोयल, लीलाधर गर्ग, दीनदयाल गोयल, सीताराम शर्मा, राजेंद्र भारती व दिनेश गर्ग ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जबकि मंच संचालन मांगेराम सिंगला ने किया। अंत मेंं भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस मौके पर कांग्रेस नेता सतेंद्र सिंह, जिला पार्षद राजेश बगला, घीसाराम जैन, नरसी ज्याणी, जगदीश राय गर्ग, दुल्हाराम भाटी, कृष्ण गोयल, पपेंद्र ज्याणी, नंदकिशोर गोयल, मा.वजीर सिंह, सुभाष बंसल, सज्जन गर्ग, विकास गुप्ता, एच.सी. गोयल, अंजनी जैन, पवन जैन, अमित अग्रवाल, मुकेश गोयल, सुभाष गर्ग, शेर सिंह यादव, राजकुमार गोयल, राकेश मित्तल, गौरव महता, शेर सिंह यादव, राजपाल खदाव, अशोक कथूरिया आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आर. बास्कर को सिंगापुर स्थित एशिया-प्रशांत विज्ञान केन्द्र (APACSCI) में अनुसंधान सलाहकार के रूप में मानद नियुक्ति दी

प्रदेश में हर साल बढ़े 3 लाख की दर से बेरोजगार—कुलदीप बिश्नोई

17 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk