हिसार

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने सुभाष चंद्र बोस को याद किया

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति द्वारा शहीद सुभाष चंद्र बोस की पुण्यातिथि पर समिति कार्यालय में समिति के मुख्य संरक्षक एच.के. शर्मा की अध्यक्षता में बैठक कर बोस को याद किया। इस मौके पर मुख्य तौर पर पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, पंकज दीवान, भीम महाजन ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में बताया व उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। इस मौके पर समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने सुभाष चंद्र बोस के शहीदी दिवस पर उनकी शहादत को याद किया। बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन करके हिंदुस्तान को आजादी दिलवाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये व शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रधान विजय ढल, पटवार कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र शर्मा, उपप्रधान संतलाल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य राजेश भारद्वाज, सिद्धार्थ गौड़, विकास गौड़, छबीलदास शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा खैरी वाले, डा. सुमित माटा, ओमप्रकाश गर्ग, बलजीत शर्मा पेटवाड़, विकास मलिक, श्रवण असीजा, ललित बांगड़, वजीर बाल्मीकि, सुधीर गौड़ आदि मौजूद रहे। इसके उपरांत सदस्यों ने कैंप चौक पर जाकर वहां स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

Related posts

​पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान ने सरकार को बताया तानाशाह, हिसार में वकीलों के धरने को दिया समर्थन

सम्पूर्ण जीव जगत के प्रति संवेदनशील होना चाहिए : टंकेश्वर

गाय को जोडक़र ही पूरी होगी स्वदेशी की अवधारणा : गंगवा