फतेहाबाद

चला था युवाओं को बरबाद करने..पुलिस ने धर—दबोचा तो खुले राज

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
नए बस स्टैंड पर मंगलवार शाम सीआईए स्टाफ की टीम ने एक युवक को मेडिकल नशे के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बलजीत उर्फ बिट्टू निवासी लालवास (रतिया) के रूप में हुई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मवीर पूनिया ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 6 हजार नशीली गोलियां तथा 140 नशीली दवा की शीशियां बरामद हुई है। डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी से पता चला है कि उसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस के केस दर्ज है और हाल ही में एक मामले में 6 महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आया है।
डीएसपी ने बताया कि मंगलवार को आरोपी दिल्ली में किसी व्यक्ति से मेडिकल नशा लेकर फतेहाबाद पहुंचा था। सीआईए स्टाफ की टीम ने उसे नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मेडिकल नशे को आसपास के गांवों में सप्लाई करता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

…आखिर राजू और मीनू का सच क्या है???

रिटायर्ड फौजी दामाद ने सुसराल में खुन बहाकर किया आत्मसम्पर्ण, 3 घंटे तक बनाए रखा घायलों को बंधक

बूंद—बूंद के लिए 5 किलोमीटर का सफर तय कर रही है महिलाएं, बड़ोपल में पीने के पानी के लिए हा—हाकार