फतेहाबाद

चला था तस्करी करने..पहुंच गया हवालत—फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पुलिस ने गांव सालमखेड़ा के पास 1 किलो 50 ग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़ा गया आरोपी गांव ढ़ाणी सालम खेडा का रहने वाला है और उसका नाम सुशील कुमार है। पकड़ा गया आरोपी अफीम की सप्लाई करता है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आज उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे अब रिमांड पर लिया जाएगा और मुख्य सप्लायर को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस द्वारा पता लगाया जाएगा कि आरोपी यह अफीम कहां से लेकर आया था।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने सुशील नामक व्यक्ति को 1 किलो 50 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

एडवोकेट सन्दीप टांटिया बने भाजपा के कानूनीय और विधिक विषय विभाग के जिला संयोजक

Jeewan Aadhar Editor Desk

भवन निर्माण कार्यों को करने पर कोई रोक नहीं रहेगी : डीसी

रोड सेफ्टी की समीक्षा बैठक में उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने की विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा