फतेहाबाद

कुत्तों ने किया युवक का शिकार, नोच—नोच कर खाया शव

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव पिलछियां में दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है। गांव के साथ लगती हरियाणा-पंजाब सीमा पर आवारा कुत्तों ने एक व्यक्ति का शिकार कर उसे मार डाला। कुत्ते मृतक के शरीर के कई टुकड़े कर काफी हिस्सा खा गए। अल सुबह जब ग्रामीणों ने गांव के पास खेत में शव के टुकड़े देखे तो आसपास के लोगों को उसकी सूचना दी गई। इसके बाद कपड़ों की मदद से मृतक की पहचान गांव पिलछियां निवासी अमृतपाल लहरी के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलने पर फतेहाबाद और पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची।
हरियाणा- पंजाब बॉर्डर एरिया होने के चलते दोनों राज्यों की पुलिस ने जांच शुरू की और बाद में घटनास्थल का क्षेत्र पंजाब पुलिस के अंतर्गत होने के चलते शव को पोस्टमार्टम के लिए पंजाब पुलिस ले गई। मृतक अमृतपाल लहरी की बहन राम रखी ने बताया कि उसका भाई पंजाब के गांव में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। देर शाम उसका भाई काम से वापस नहीं लौटा। इसके बाद सुबह ग्रामीणों से उन्हें पता चला कि खेत में उसके भाई की लाश पड़ी है जिसे कुत्तों ने नोच कर मार डाला है।
राम रखी ने बताया कि गांव के समीप हड्डा रोड़ी बनी हुई है। यहां पर शिकारी कुत्ते झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। देर शाम उसका भाई अमृतपाल लहरी जब मजदूरी करके घर लौट रहा था तो हड्डा रोड़ी पर मौजूद करीब 20—25 कुत्तों ने उसके भाई को नोच-नोच कर मार डाला। वहीं मृतक के पड़ोसी अमृतपाल सिंह ने बताया कि गांव किनारे हड्डा रोड़ी पर मौजूद जंगली कुत्तों ने अमृतपाल लहरी को नोच- नोच कर मार डाला और उसके शव के टुकड़े कर दिए। कुत्तों के मुहं पर इसांनी खून लग चुका है। इससे अब आमजन को भी खतरा हो गया है। प्रशासन को यहां पर अभियान चलाकर जंगली कुत्तों को भगाना चाहिए।
पूरे मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस के जांच अधिकारी कर्ण सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि गांव पिलछियां के समीप खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो देखा गया कि अमृतपाल लहरी नाम के शख्स की लाश खेत में पड़ी है और शव को कुत्तों ने नोचा हुआ था। जांच अधिकारी ने बताया कि हालात को देखने के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अमृतपाल लहरी की मौत कुत्तों के नोचने की वजह से हुई। पोस्टमार्टम की कार्रवाई करके शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

फतेहाबाद के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संभाला पदभार

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने ग्वार के नीरा को जलाने पर पाबंदी लगाने के दिए निर्देश

Jeewan Aadhar Editor Desk

धृतराष्ट्र’ के राज में “संजय ” हुआ मालामाल, मनोहर तक पहुंच गई पुकार