फतेहाबाद

एसपी ने बंद करवाई फोटोस्टेट की दुकानें—जानें विस्तृत रिपोर्ट

फतेहाबाद (सहिल रुखाया)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के तहत हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए फतेहाबाद में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 9206 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को देखने के लिए एसपी दीपक सहारण ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी ने केद्रों के आसपास खुली फोटोस्टेट की दुकानों को मौके पर जाकर बंद करवाया और परीक्षा के दौरान दुकानों को बंद करने के सख्त आदेश दिए। उन्होेंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि परीक्षा के दौरान दोबारा से दुकानें खुली मिली तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
बता दें कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहले से ही धारा 144 लागू कर दी गई है। एसपी सहारण ने बताया कि परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिए परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी के अलावा सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की गई है साथ ही आठ ड्युटी मजिस्ट्रेट एवं फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है जो इन परीक्षा पर निगरानी रख रहे है। पहले दौर की परीक्षा 2 बजे समाप्त होगी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

नहर में आई दरार, सैंकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न

Jeewan Aadhar Editor Desk

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, दर्जनभर चोरी की वारदातों को कबूला

लघु सचिवालय परिसर में धरना प्रदर्शन पर रोक, जिलाधीश ने दिए धारा 144 लागू करने के आदेश