फतेहाबाद

राष्ट्रीय सेवा योजना ही अनुशासन की पहली सीढ़ी : वीना बिश्नोई

सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में 28 मार्च तक चलेगा एनएसएस कैंप

फतेहाबाद,
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 28 मार्च तक एनएसएस कैंप का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. वीना बिश्नोई ने पौधारोपण करके किया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. वीना बिश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ही अनुशासन की पहली सीढ़ी है। इससे अनुशासन, मेहनत व आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा मिलती है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना का विकास होता है और मानवता जैसे गुण भी विकसित होते हैं। सहायक प्रोफेसर गगनदीप कौर ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में विभिन्न विषयों पर आधारित गतिविधियां संचालित की जाएंगी ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। सहायक प्रोफेसर सरोज ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज को समझने का अवसर मिलता है और सकारात्मक विचार पैदा होते हैं। इस अवसर पर डॉ. हवा सिंह ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी। स्वयं सेविकाओं ने पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।

Related posts

4 युवक खेल रहे थे जुआं..पुलिस मारा छापा तो बरामद हुई हजारों की नगदी

अब शहर पर होगी प्रशासन की तीसरी आंख,जिला प्रशासन ने शहर में सीसीटीवी कैमरें लगाने की योजना बनाई

जिला में व्यवसायिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे होगी : डीसी