खेल दुनिया

मेलबर्न में 37 साल का सूखा खत्म, भारत ने 137 रनों से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट

मेलबर्न,
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से पीट दिया है। इसी के साथ ही विराट की सेना ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने 37 साल बाद मेलबर्न में कोई टेस्ट मैच जीता है।
आखिरी बार भारत को 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जीत मिली थी। मौजूदा दौरे पर यह भारत की दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को सातवीं जीत हासिल हुई। भारत ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 399 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर पाई और उसकी दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस (63) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, शॉन मार्श (44) रनों का अहम योगदान दिया। भारत के लिए इस पारी में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

विराट कोहली बने 6 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान

आयरलैंड के फेसबुक अधिकारी, दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस ने मिलकर बचाई युवक की जान

पाकिस्तानी एयरफोर्स चीफ ने दिया आदेश, अमेरिकी ड्रोन्स मार गिराएं