बिजनेस

मजबूत कारोबार के बाद मार्केट ने गंवाई बढ़त— जानें विस्तृत रिपोर्ट

नई दिल्ली,
शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाने के बाद सेंसेक्ट और निफ्टी में गिरावट आ गई। करीब 11 बजे सेंसेक्स जहां 58 अंक नीचे 35,455 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी करीब 20 अंक गिरकर 10,652 पर कारोबार कर रहा था। IT इंडेक्स में आई गिरावट के चलते निफ्टी लाल निशान में कारोबार करने लगा। TCS, इंफोसिस, HCL टेक, टेक महिंद्रा और विप्रो सहित ज्यादातर IT शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं टाटा मोटर्स और इंफ्राटेल में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

सुबह हरे निशान में खुले बाजार
इससे पहले सुबह के सत्र की शुरुआत हरे निशान में हुई थी। घरेलू निवेशकों के दम पर सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 200 अंक सुधरा। वहीं निफ्टी भी 10,700 अंक के पार चला गया।

कल भी गिरा था बाजार
गुरुवार को भी बाजार में बिकवाली का दबाव कायम रहा। शुरुआती हल्की बढ़त को गंवाते हुए बाजार दिनभर निचले स्तरों पर कारोबार करता नजर आया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 380 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी 120 अंक गिरकर 10700 के नीचे फिसल गया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

दुनिया की आधी निजी संपत्ति है इन लोगों के पास है , जानकर हो जाएंगे हैरान

SBI ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगे हो गए आपके लोन

Jeewan Aadhar Editor Desk

इस बड़े बैंक ने घटा दी होम व कार लोन से ब्याज दर—जानें विस्तृत रिपोर्ट