रोहतक,
लघु सचिवालय के बाहर हुऐ दोहरे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्याकांड में हथियार स्प्लाई करने वाले एक लाख रुपए के ईनामी बदामश को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। उम्मीद है पूछताछ में कई वारदातों से पर्दा हटेगा।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अगस्त 2018 में लघुसचिवालय के सामने ममता नामक लड़की व उसकी सुरक्षा में आए थानेदार नरेंद्र की गोली मारकर की गई थी हत्या में हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। विकास पर कई राज्यों में मामले दर्ज है। उस पर एक लाख रुपए का पुलिस ने ईनाम भी रखा हुआ है। आरोपी विकास मेरठ के भदौड़ा गैंग का सदस्य है।