नई दिल्ली,
सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण से जुड़ा संविधान संशोधन विधेयक सरकार ने राज्यसभा में पेश किया। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने इसे पेश किया। बिल के पेश होते ही राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी सांसद अपनी सीट से उठकर उपसभापति के सामने आकर नारेबाजी करने लगे। चर्चा के बाद वोटिंग हुई। वोटिंग में सामान्य कोटा के गरीबों के आरक्षण से संबंधित संविधान संशोधन बिल राज्य सभा में पास हो गया। यह विधेयक 165 के मुकाबले 7 वोट से पास हुआ।