नई दिल्ली,
कांग्रेस ने जींद उपचुनाव में रणदीप सिंह सुरजेवाला को अपना उम्मीदवार बनाया है। देर रात पार्टी हाईकमान ने उनके नाम पर मोहर लगा दी। इससे पहले पूर्व मंत्री जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण का नाम पर भी चर्चा हुई। लेकिन अंतिम निर्णय हाईकमान पर छोड़ा गया था।
Congress names Randeep Surjewala as its candidate for the upcoming by-election to the legislative assembly constituency of Jind in Haryana. (file pic) pic.twitter.com/DxOHvlOLva
— ANI (@ANI) January 9, 2019
रणदीप सुरजेवाला गुरुवार को अपना नामांकन भरेंगे। इससे पहले बुधवार को पूरे दिन कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर चलता रहा। कांग्रेस जींद उपचुनाव में एकता का संदेश देते हुए बड़े कद के नेता को मैदान में उतारना चाहती थी। इसके चलते पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। रणदीप सुरजेवाला के मैदान में आने से जींद उपचुनाव काफी रोचक बन गया है।
भाजपा ने कृष्ण मिड्डा को यहां मैदान में उतारा है। इनेलो और जेजेडी गुरुवार को अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी। पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता ने उपचुनाव लड़ने से मना करते हुए किसी के भी पक्ष में प्रचार न करने की बात कही है।