रोहतक,
झंग कॉलोनी में शनिवार अल सुबह करीब 4 बजे एक दुकान में आग लग गई। दुकान के ऊपर ही मकान था, जहां परिवार के चार लोगों ने दूसरे की छत पर कूद कर जान बचाई। घटना से दुकान अौर मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक, झंग कॉलोनी में सुरेंद्र का जनरल स्टोर अौर बेकरी का काम है। दुकान के ऊपर ही परिवार के 4 सदस्य रहते हैं। इनमें से सुरेंद्र का एक बेटा दुकान के साथ लगते कमरे में सो रहा था। जबकि उसकी पत्नी अौर दूसरा बेटा ऊपर मकान में सोए हुए थे। सुबह करीब 4 बजे दुकान के पास सोए लड़के की घुटन के कारण आंख खुली। उसने देखा की दुकान में आग लगी हुई है। इसके बाद उसने ऊपर जाकर अपने परिवार को इसके बारे में जानकारी दी। दुकान में घी होने के कारण आग इतनी भड़क गई कि काबू नहीं किया जा सकता था। चारों ने पड़ोसी के घर पर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
शुरुआती तौर पर 18 से 20 लाख रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं आग के कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे