अंबाला हरियाणा

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी स्कूल बस को टक्कर

अंबाला,
बराड़ा में सढ़ौरा दोसड़का मार्ग पर अल्यासपुर गांव के पास एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्कूल बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सामने वाला हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक महिला टीचर सहित बस चालक घायल हो गया है। घटना के समय बस में 15 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि बस डिवाईन ग्लोरी पब्लिक स्कूल की थी। बच्चों की छुट्टी के बाद उन्हें घर छोडऩे अल्यासपुर से शेरपुर जा रही थी। तभी गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूली बच्चों की मची चीख पुकार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण व राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और घायल टीचर व चालक को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अपना घर मामले में जसवंती सहित 9 आरोपी दोषी, 24 को सुनाई जायेगी सजा

सीआईए टीम पर फायरिंग, टीम इंचार्ज की मौत—बदमाश काबू

Jeewan Aadhar Editor Desk

पूरे परिवार को मारकर व्यापारी ने किया सुसाइड

Jeewan Aadhar Editor Desk