हरियाणा

289 निजी स्कूलों को मिला पुरानी शर्तों पर मान्यता का तोहफा

चंडीगढ़,
प्रदेश सरकार ने 289 निजी स्कूलों को बड़ी राहत दी है। सोमवार को विभाग ने निजी स्कूलों की एग्जिस्टिंग सूची जारी कर दी। इससे पहले सरकार ने 31 मार्च 2007 से पहले के दस्तावेजों के आधार पर प्राइवेट स्कूलों को मान्यता के लिए फाइल लगाने का मौका दिया था। जिसके तहत 25 जून 2017 को 309 स्कूल एग्जिस्टिंग लिस्ट में शामिल कर लिए गए, लेकिन इस लिस्ट में काफी निजी स्कूल वंचित रह गए। इस पर प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार से मिलकर फाइलें जमा करवाने की तिथि बढ़वाई। इसके तहत लगभग 431 स्कूलों ने अपनी फाइलें जमा कराईं। इनमें से 289 स्कूलों को अब एग्जिस्टिंग सूची में जगह मिली है। अब ये स्कूल पुराने नियमों के तहत मान्यता ले सकेंगे।

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने सरकार से अब भी वंचित रह गए स्कूलों को भी जल्दी एग्जिस्टिंग सूची में डालने की मांग की है। कुंडू ने कहा कि एग्जिस्टिंग व अस्थायी स्कूलों के लिए जमीन की शर्त को घटाकर स्थायी मान्यता दी जाए, ताकि इनमें पढ़ने वाले लाखों बच्चों पर कोई आंच न आए।

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने सूची जारी करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास का आभार जताया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

16 दिन बाद झूकी सरकार, आशा वर्कर्स की मांगे मानी—हड़ताल हुई समाप्त

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगी तो लोगों ने रोड जाम करके जताया रोष

सुसराल ने दिया साथ, आदमपुर की सीमा ने पुरुषों से छीन ली ‘सीट’