हरियाणा

मिल्खा सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर गलत न्यूज, PGI ने जारी किया बयान

चंडीगढ़,
यहां पी.जी.आई. में दाख़िल फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर उनकी मौत की ख़बर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद लोग इस ख़बर को सांझा करते हुए दुख व्यक्त कर रहे हैं। लोगों की तरफ से मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलियां दीं जा रही हैं। दूसरी तरफ़ मिल्खा सिंह की मौत की ख़बर न तो उनके परिवार की तरफ से सामने आई है और न ही पी.जी.आई. की तरफ से कोई ऐसा बयान सामने आया है।

पी. जी. आई. की तरफ से कहा गया है कि मिल्खा सिंह की मौत की ख़बर बे -बुनियाद है और लोगों को बिना किसी पुष्टि के ऐसीं खबरें सांझी नहीं करनीं चाहीए। पी. जी. आई. ने मिल्खा सिंह की मौत की सब अफ़वाहों को सिरे से ख़ारिज करते कहा है कि मिल्खा सिंह बिल्कुल स्वस्थ हैं और डाक्टरों की देख -रेख में उनका कोविड वार्ड में इलाज चल रहा है।

Related posts

पॉल्यूशन जांच के नाम फर्जीवाड़ा—आप तो नहीं बने इनका शिकार

100 सरकारी स्कूलों में होगा स्किल डवेलपमैंट का पायलट प्रोजेक्ट शुरु

तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानातंरण