राजस्थान

जेल में पाकिस्तानी कैदी की मौत, अन्य कैदियों द्वारा पीट—पीटकर मारने की खबर फैली—अधिकारी पहुंचे मौके पर

जयपुर,
सेंट्रल जेल में बुधवार को एक पाकिस्तानी बंदी की हत्या का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस और जेल प्रशासन ने अधिकृत पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक बैरक में बंद पाकिस्तानी बंदी का अन्य कैदियों से झगड़ा हो गया था। इसमें हुई मारपीट में कैदी गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।
घटना की खबर फैलते ही पुलिस कमिश्नरेट और जेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीजीपी एनआरके रेड्‌डी और डीआईजी जेल रुपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें भी पाकिस्तानी कैदी की मौत की सूचना मिली है, लेकिन मौत के कारण क्या रहे। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या के बारे में कहना जल्दबाजी होगी।
गृह राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने भी इस मामले पर कहा कि पाकिस्तानी बंदी की मौत की जानकारी आई है। अधिकारियों से इसकी सूचना मिली है। लेकिन मौत की वजह क्या रही—इसका पता नहीं चला है।

Related posts

सलमान खान की बहन कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुई बेहोश

गुर्जर आरक्षण: अति पिछड़े गुर्जरों को 1 फीसदी आरक्षण की अधिसूचना होगी जारी

प्रदीप स्वामी समेत 4 की हत्या की इनसाइड स्टोरी, बंशी की मारपीट से शुरु हुआ था गैंगवार