हिसार

फिरौती व धमकी मामला : सैंकड़ों लोगों के साथ आईजी से मिला मोंगिया परिवार

हिसार,
सेक्टर 16-17 निवासी सुधीर मोंगिया व उनके भाई पर जानलेवा हमला व व्हाट्सएप पर धमकी व फिरौती के मैसेज मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज पीडि़त परिवार सैकड़ों लोगों के साथ आईजी कार्यालय में आईजी से मिला। पीडि़त परिजनों ने आईजी को एक शिकायत सौंपकर आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की मांग की है। पीडि़त परिजन इस संबंध में नगर निगम मेयर गौतम सरदाना से भी मिले और उनसे भी मदद की मांग की। हमले में गंभीर रूप से घायल पीडि़त सुधीर मोंगिया अभी भी एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
आईजी को दी शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक व्यक्ति के किराए के 7-8 बदमाशों द्वारा गत 11 फरवरी को उनके व उनके भाई पर लाठी, डंडों, रॉड आदि से जानलेवा हमला किया गया था जिसके बाद राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद 12 फरवरी को उनके फोन नंबर पर 92531 05769 के व्हाट्सएप पर +1 (661)339-8120 से 21:43 बजे एक मैसेज आया जिसमें उनके परिवार के बच्चों को एड्स के टीके लगाने की धमकी देते हुए 1 करोड़ 23 लाख की फिरौती की मांग की गई है। इस बारे में पीडि़त सुधीर मोंगिया ने कोर्ट चौकी में अलग से एक शिकायत दर्ज करवाकर कार्यवाही की मांग की है।
सुधीर मोंगिया ने कहा कि शिकायत को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है जिसके चलते अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्होंने व्हाट्सएप पर मैसेज करके सीधी धमकी दी गई है। धमकी की शिकायत को भी 4-5 दिन बीत चुके हैं लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हमले के मुख्य आरोपी ने चिकित्सक की पूरी रिपोर्ट आने से पहले ही अग्रिम जमानत ले ली है।
पीडि़त परिवार ने आईजी से मांग की कि उन पर किए गए जानलेवा हमले के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके जान-माल की सुरक्षा के लिए उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही जिस +1 (661)339-8120 से उन्हें व्हाट्सएप पर धमकी दी गई है उसका पता साइबर सैल से लगवा कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।

Related posts

ट्वीटर पर भी मिलेगी कोरोना राहत के लिए प्रशासनिक उपायों की जानकारी

लॉकडाउन में नए आदेश : जानें कौन—सी दुकानें खुलेगी और कौन—सी रहेगी बंद

चौधरीवास टोल पर रैली 9 जनवरी को, ट्रैक्टर मार्च भी करेंगे