हिसार

शादी से पहले दुल्हे ने की मन की बात

आदमपुर (अग्रवाल)
भारत के मन की बात मोदी के साथ संकल्प पत्र संकलन रथ यात्रा के 5वें दिन शनिवार को गांव आदमपुर, कोहली, महलसरा, मोठसरा, कालीरावण, असरावां, लाडवी, जाखोद और न्यौली में पहुंची। इन गांवों में सैंकड़ों लोगों ने संकल्प पत्र भरकर अपने-अपने सुझाव पेटिका में डाले। आदमपुर विधानसभा के यात्रा संयोजक सोमवीर लम्बा ने कहा कि आपके द्वारा दिए जा रहे सुझाव के बाद भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। यात्रा को निगरानी समिति के संयोजक मुनीष ऐलावादी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन जैन, मंडल अध्यक्ष महेंद्र वर्मा आदि ने संबोधित किया।
गांव महलसरा में दुल्हे संदीप ने गांव साबरवास बारात ले जाने से पहले मन की बात की। उन्होंने अपना सुझाव पेटिका में डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं का स्वाभिमान जग रहे है। ऐसे में युवाओं की जिम्मेवारी बनती है वे भी अपने सभी जरुरी काम छोड़कर भाजपा की सुझाव पेटिका में अपना सुझाव डाले।
इस मौके पर मिशन मोदी के जिलाध्यक्ष राजेश सूरा, गांव आदमपुर के सरपंच अंतर सिंह, ज्याणी, कोहली सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण पूनिया, महलसरा सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, सह संयोजक सुंदर डेलू, मोठसरा पूर्व सरपंच रामप्रताप, कृष्ण बैनीवाल, पंच अनूप, पंच रामसिंह, ओमप्रकाश, चंद्रपाल, रामजीलाल, रामचंद्र, ताराचंद, उग्रसेन, भक्तसिंह, प्यारेलाल, संदीप, बलबीर, सतीश, जगमोहन आदि मौजूद रहे।

पढ़े—वाह मोदी वाह! ना गोली चलाई…ना हथियार उठाया..फिर भी खून के आंसू पीने को मजबूर हुआ पाकिस्तान

Related posts

सोनाली थप्पड़—चप्पल कांड : 22 सितंबर होगा महत्वपूर्ण दिन

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार जिला में दुकानदारों के लिए नए आदेश—जानें पूरी जानकारी

सदलपुर में जांभाणी साहित्य संस्कार परीक्षा का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk