फरीदाबाद

5 बम सहित बड़ी तदाद में हथियार के साथ 3 युवक गिरफ्तार, बड़ी घटना की फिराक में थे बदमाश

फरीदाबाद,
पुलिस की विशेष सतर्कता के चलते 3 शातिर बदमाश गिरफ्त में आए है। उनके पास से बड़ी तदाद में हथियार मिले है। तीनों बदमाश फरीदाबाद क्षेत्र में बड़ी वारदात देने की फिराक में थे। पुलिस फिलहाल तीनों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को तीनों बदमाशों के कब्जे से AK- 47, INSAS rifle, Pistol के जिंदा कारतुसों का जखीरा व 5 जिंदा बम पकड़े है।
तीनों से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। बता दें, आईबी ने दिल्ली में कई धमाके होने की सूचना देकर पुलिस को सतर्क किया है। इस कड़ी में इन तीन बदमाशों का पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी सफलता को दर्शता है।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

फरीदाबाद में 100 से ज्यादा पेड़ गिरे, बिजली के खम्भे टूटे

कार चलेगी ट्रैक्टर की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से !

नर्सरी में पढ़ने वाले छात्र पर दुष्कर्म का आरोप..पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत किया मामला दर्ज