हिसार

अधिकारियों के एक फैंसले ने छात्राओं को डाला परेशानी में—जानें विस्तृत जानकारी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव भिरडाना की छात्राएं और उनके अभिभावक भिवानी शिक्षा बोर्ड के एक निर्णय से परेशान है। इसके चलते छात्राओं ने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखकर अपनी परेशानी बताई है। असल में, भिवानी शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के लिए भिरडाना के परीक्षा केंद्र को बदलकर भोडियाखेड़ा में कर दिया है। भिरडाना और भोडियाखेड़ा के बीच की दूरी करीब 25 किलोमीटर की है। ऐसे में 25 किलोमीटर जाकर छात्राओं को परीक्षा में बैठने में काफी मानसिक परेशानी उठानी पड़ेगी।
छात्राओं का कहना था कि भिवानी बोर्ड के अधिकारियों ने हमारा परीक्षा केन्द्र यहां होने के बावजूद भोडियाखेडा़ मे कर दिया। अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा हमें उठाना पड़ रहा है। छात्राओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं किया तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार बेटियों को शिक्षित करने के दावे करती है लेकिन ऐसी व्यवस्था करके छात्राओं को पढ़ाई अधूरी छोड़ने को विवश कर रही है।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

पैरा ओलंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी तरूण ढिल्लो को सम्मानित करेगी एलआईसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

21 अगस्त को रोडवेज का चक्का जाम करने की दी चेतावनी

श्री रामकालोनी पर पीला पंजा चलाए जाने को लेकर लेकर उपायुक्त से मिले श्री रामनगर कालोनी निवासी

Jeewan Aadhar Editor Desk