हिसार

श्रीश्याम गौशाला का 11वां वार्षिक महोत्सव रविवार को

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव मिंगनीखेड़ा स्थित श्रीश्याम गौशाला का 11वां वार्षिक महोत्सव रविवार 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा। समारोह में बाहर से आए कलाकारों द्वारा अनेक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। गौशाला कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन गोयल व कार्यक्रम प्रभारी राहुल गोयल ने बताया कि सुबह 11 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला मुख्यातिथि होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली से केशव अग्रवाल तथा सागरमल बंसल आदमपुर करेंगेे। विशेष मेहमान के रूप में समाजसेवी अशोक गोयल मंगाली वाले व आए हुए मेहमानों का स्वागत सरपंच हवा सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजिंद्र गुप्ता, मुरारी गर्ग, सुशील कुमार, मनीष कुमार, रामनिवास कोहलीवाले, अरुण सरलिया, पवन रावलवासिया, सज्जन कुमार बंसल, ओ.पी. राठी, योगेश मित्तल, जयकुमार बंसल, हरी अग्रवाल, भजनलाल बंसल, धर्मेंद्र खत्री, बिमला देवी, अशोक गुप्ता, भूपेंद्र सिंगला, पंकज गर्ग, मनोज जैन, डा.उज्जवल सिंह, राजेश गुप्ता, संजय सातरोडिय़ा व विजय गर्ग उपस्थित रहेंगे।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

शिक्षा नीति 2019 पर दोबार विचार करे सरकारः एसोसिएशन

Jeewan Aadhar Editor Desk

मई में आदमपुर में हर दिन 2 मौत, अब तक 22 लोगों का हुआ निधन

बेसहारा, बेजुबान जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था करना अत्यंत पुनीत कार्य : गौतम सरदाना