आदमपुर (अग्रवाल)
गांव कोहली स्थित श्रीकृष्ण नंदी गौशाला में रविवार 10 मार्च से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ होगा। गौशाला कमेटी के प्रधान छगनलाल कोहलीवाले व किशार कुमार गोयल ने बताया कि पहले दिन हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, मेयर गौतम सरदाना, जिला पार्षद राजेश बगला व राजकुमार ऐलावादी की होगी। गौशाला प्रांगण में 10 से 16 मार्च तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा में आचार्य सत्यदेवानंद शास्त्री श्रद्धालुओं को धर्मलाभ देंगे। इस दौरान झांकियों के अलावा गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।