हिसार

सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण में व्यक्तित्व विकास के छिपे है राज

आदमपुर (अग्रवाल)
कुशल व्यक्तित्व आपके हर काम को बड़ा और प्रभावशाली बना देता है। एक ही बात बेहतर तरीके से रुचि के मुताबिक कही जाए तो सामने वाले पर प्रभाव तो पड़ता ही है काम भी बेहतरीन तरीके से हो जाता है। यह बात आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी में महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम ग्रुप के सहयोग से चल रही सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक हरजिंद्र सिंह ने कही वहीं प्रशिक्षक वीरेंद्र बिश्नोई ने कहा कि सॉफ्ट स्किल हर व्यक्ति को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत बनाती है।
को-ऑर्डिनेटर प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि इसके तहत इंटरपर्सनल स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, टाइम मैनेजमेंट, लीडरशिप स्किल व मोटिवेशनल स्किल में छात्रों को निपुण किया जाता है जिससे उनके व्यक्तित्व विकास में निखार आता है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से हर व्यक्ति अपने अंदर छिपे हुए हुनर को बाहर निकाल पाता है जिससे उसे रोजगार मिलने में मद्द मिलती है जो आज के कॉर्पोरेट सैक्टर की जरूरत है।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

बार-बार वायदाखिलाफी से रिटायर्ड कर्मचारी वर्ग में तीव्र रोष

ग्राम सचिव पद के लिए 9 व 10 जनवरी को होने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ली बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में तेज बारिश, रोहतक और झज्जर में साढ़े आठ बजे तक बारिश का अनुमान

Jeewan Aadhar Editor Desk