हिसार

जज की गाड़ी का कटा चालान, सोशल मीडिया पर पुलिस कार्रवाई बनी चर्चा का विषय

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
ट्रैफिक पुलिस ने जज की निजी गाड़ी का नॉन पार्किंग का चालान काट दिया। गाड़ी को थाने में लाने पर चालक ने पहले तो धोंस दिखाई लेकिन पुलिस के सख्त रवैये के चलते चालक याचना के स्वर पर आ गया। इंस्पेक्टर रामधन की इस कार्रवाई के बाद जहां शहर में लोगों और सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं उच्चाधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का नॉन पार्किंग का चालान काटा।
जानकारी देते हुए ट्रैफिक थानाप्रभारी रामधन ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त की गई है और आज कई वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में एक गाड़ी को उठाकर थाने लाया गया। यह गाड़ी फतेहाबाद के जज (सीजेएम) की थी और ड्राइवर ने गाड़ी को नॉन पार्किंग में खड़ा किया था।
थाने में कुछ देर बहस के बाद ड्राइवर की ओर से रिक्वेस्ट की गई। इसके बाद गाड़ी का नॉन पार्किंग का चालान करके गाड़ी को रिलीज किया गया। एसएचओ ने कहा कि नियम तोड़ने वाले किसी गाड़ी चालक को नहीं बक्शा जाएगा, चाहे गाड़ी किसी की भी हो।

Related posts

मनुष्य जन्म​ अनमोल—इसे सद्कार्यों में लगाएं : डा. मधु बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज हड़ताल की तैयारियां पूरी, दमनकारी नीति अपनाई तो हड़ताल अनिश्चितकालीन : कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : बैंक मैनेजर, मारुति कंपनी का ऑपरेटर,गर्भवती महिला सहित 23 मिले कोरोना पॉजिटिव, 16 मरीज है under age 40