फतेहाबाद

होली पर्व पर पुलिस की नजर हुई वक्री, हुड़दंगबाजों की नहीं खैर

फतेहाबाद (साहिल रखाया)
होली पर्व पर आमतौर पर युवाओं द्वारा की जाने वाली हुड़दंगबाजी या स्टंटबाजी इस बार महंगी पड़ सकती है। पुलिस की इस बार ऐसी हरकत करने वालों पर सख्त नजर है। एसपी ने सभी डीएसपी और थाना इंचार्ज को आदेश जारी कर सख्त हिदायतें दी हैं कि ऐसा किसी भी इलाके में नहीं होना चाहिए।
आदेशों की जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत बैनीवाल ने बताया कि फतेहाबाद में होली पर्व पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे। होली पर्व शांति प्रिय ढंग से मनाया जाए ऐसी अपील आमजन से पुलिस की ओर से है। डीएसपी ने बताया कि होली पर्व पर यदि कोई हुडदंगबाजी करता है या स्टंटबाजी करता है तो उसकी सीधी गिरफ्तारी की जाएगी।
शहर के सभी इलाकों में नाकेबंदी रहेगी और पीसीआर, राइडर हर समय एक्टिव मोड पर रहेंगे, लगातार गश्त करेंगे। डीएसपी ने बताया कि शांति भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कुशल कारीगरों का किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

4 युवक खेल रहे थे जुआं..पुलिस मारा छापा तो बरामद हुई हजारों की नगदी

8 पिशाचों ने की विवाहिता के साथ दरिंदगी, पुलिस जुटी दरिंदों की पहचान करने में

Jeewan Aadhar Editor Desk