फतेहाबाद

‘अंजनी मा के हुयो लाल, बधाई सारे भक्तां ने…बाबा हनुमान व श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर की श्रीखाटू धाम सालासर सेवा समिति की ओर से हनुमान जयंती पर 43वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान केक काटकर बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। शुभारंभसमाजसेवी रामअवतार सीसवालिया, सतीश गोयल, राकेश मित्तल, पुरुषोत्तम गर्ग, विनोद काकड़, महाबीर सिंह व प्रधान अमित गोयल ने बाबा की ध्वजा के साथ किया। श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी, खाटू श्याम व लोहार्गल धाम के दर्शन किए।

यात्रा में भजन गायक स्मृति जैन, सीमा जैन, सुदेश, प्रिंस गर्ग ने ‘अंजनी मा के हुयो लाल, बधाई सारे भक्तां ने, ‘बजाए जा तु प्यारे हनुमान चुटकी, ‘मैं तो आया बाबा तेरे द्वारे, ‘मिठों छोड़ दे सांवरिया लाडू महंगा हो गया रे, ‘छोटो सो बांदर हद कर गयो, सवामणी का लाडू सारा चट कर गयो…आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया।
यात्रा के संयोजक अमित अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में मोनिका ने पहला, सुदेश ने दूसरा, अमित ने तीसरा, दिपांशु शर्मा ने चौथा और सुदेश सांखला 5वां पुरस्कार प्राप्त किया जबकि मंच संचालन संजय बंसल ने किया। इस मौके पर सतपाल शर्मा, डा.सुरेंद्र सांखला, कमल सोनी, नरेश गुप्ता, मुकेश खैरमपुर, रितेश गर्ग, नवीन बंसल, ललित कुमार, नवीन मोंगा, सुनील कुमार, पंकज, किरण शर्मा, पूनम गर्ग, इंदिरा, मीना, निर्मल, नेहा, सुमन गर्ग, बबली, कुसुम आदि मौजूद रहे।

Related posts

VIDEO सावधान! फतेहाबाद में मीठी बातें दे रही “कड़वी यादें”

Jeewan Aadhar Editor Desk

नागरिकों के कार्यों को तत्परता से निपटाने के लिए अब ई-दिशा केंद्रों में ही तैनात रहेंगे पटवारी : उपमंडलाधीश

Jeewan Aadhar Editor Desk

जल्दी धनवान बनने की चाहत ने दो दोस्तों को पहुंचा दिया सलाखों के पीछे