हिसार

सड़क व पार्क में फैल रहा ड्रेनेज सिस्टम का गंदा पानी,बदबूदार वातावरण में रहने को मजबूर क्षेत्रवासी

हिसार,
सेक्टर 13 के मकान नंबर 917 से 805 के साथ लगते ड्रेनेज सिस्टम का पानी सड़क व पार्क में फैलने से आसपास के क्षेत्र में बदबूमय वातावरण पैदा हो गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि गंदे पानी की वजह से मच्छरजनित बीमारियां फैसले का खतरा पैदा हो गया है लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों या कर्मचारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।
सेक्टर 16-17 एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण एवं सेक्टर 13 एसोसिएशन के प्रधान अमरलाल बूरा ने बताया कि सेक्टर 13 के मकान नंबर 917 से 805 के बीच ड्रेनेज सिस्टम लीकेज है, जिस वजह से दूसरी तरफ से आया पानी यहां पर लीकेज होता रहता है। धीरे-धीरे यह पानी सड़क पर साथ लगते पार्क में भी फैलने लगा है, जिससे पार्क की दीवारें भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। उन्होंने बताया कि गंदा व बदबूदार पानी क्षेत्र में फैलने से पूरे क्षेत्र में बदबू फैल रही है, जिससे आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि जब समस्या के समाधान के लिए निगम या हुडा विभाग में जाते हैं तो कोई अधिकारी नहीं मिलता और बताया जाता है कि वे चुनाव ड्यूटी में गये हुए हैं। ऐसे में क्या क्षेत्रवासी 23 मई तक इसी तरह इस समस्या से जूझते रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी का बहाना लगाकर अधिकारी व कर्मचारी इस समस्या को आगे सरकाना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सेक्टरवासी सड़कों पर उतरकर अधिकारियों का विरोध करने को मजबूर होंगे। इसके साथ ही यदि कोई मच्छरजनित बीमारी फैली तो उसके जिम्मेवार भी संबंधित विभाग के अधिकारी होंगे।

Related posts

नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चितता के साथ विदेश आना-जाना पूरी तरह पाबंद किया जाए : सत्यपाल अग्रवाल

डॉ. अंबेडकर फूल मार्केट की दुकानें दुकानदारों के नाम करने के लिए मेयर को सौंपा पत्र

मेडिकल स्टोर्स पर नियमित रेड करने के आदेश