हिसार

महिला दिवस पर निर्धन महिलाओं को सैनेटरी पैड व मास्क बांटे

कृष्णा नगर में निर्धन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य व भोजन का प्रबंध करेगी संस्था

हिसार,
निर्धन व जरुरतमंद लोगों की मदद में जुटी सामाजिक संस्था वर्थपरपज फाऊंडेशन ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजगढ़ रोड़ लाजपत नगर के पास झुगगी-झोपड़ी में बसर करने वाली महिलाओं को सैनेटरी पेड एवं मास्क बांटे। फाऊंडेशन के पदाधिकारियों ने आसपास साफ-सफाई रखने एवं कोरोना से बचाव हेतु हाथों को धोते रहना व मास्क से मुंह ढकने जैसे उपाय बताकर उन्हें जागरुक किया। बच्चों को भी विशेष रुप से बीमारियों से बचने व सचेत रहने के टिप्स दिये। संस्था के डायरेक्टर देवेन्द्र अनेजा ने बताया कि जल्द ही फाऊंडेशन कृष्णा नगर में निर्धन बच्चों के लिये नि:शुल्क शिक्षा, चिकित्सा एवं भोजन व्यवस्था शुरु करवाने जा रहा है। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर त्रिभुवन लीखा, उपाध्यक्ष अमित जैन, संदीप जैन व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Related posts

स्लम एरिया और झुग्गियों में करवाई सेनेटाइज व फॉगिंग : निगमायुक्त डॉ जेके आभीर

4 साल की बच्ची को पीटने वाले को भेजा जेल, हुई थी वीडियो वायरल

विंग कमांडर साहिल गांधी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, पूरा हिसार शहर उमड़ा अंतिम विदाई पर

Jeewan Aadhar Editor Desk