हिसार

हिसार : अब कैनरा बैंक पर कोरोना अटैक, 43 मिले नए मरीज

हिसार,
जिले में शनिवार को 43 नए रोगी मिले है। दरअसल, संक्रमण फैलने के लिए आमजन भी कुछ हद तक जिम्मेदार हैं। कोरोना से बचाव के उपायों की अनदेखी स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है।

आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल के अनुसार नागोरी गेट स्थित सुरेश स्टेशनरी शॉप के 55 वर्षीय संचालक व इनका 24 वर्षीय बेटा वासी सेक्टर 13, भगत सिंह चौक स्थित 40 वर्षीय दुकानदार वासी अग्रवाल कालोनी, हांसी पुलिस लाइन में 50 वर्षीय एएसआई वासी न्यू सब्जीमंडी चौक ढाणी बड़वाली, बालसमंड रोड पर 52 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर वासी देवी भवन कालोनी, पीएचसी काजला के दुर्जनपुर सब सेंटर में 52 वर्षीय एएनएम वासी सेक्टर 9-11, सेक्टर-13 में 29 वर्षीय एडवाेकेट, हांसी के कैनरा बैंक में 31 वर्षीय महिला अधिकारी वासी गोल कोठी हांसी, इसी बैंक में 29 वर्षीय मेल स्टाफ वासी दिल्ली गेट नजदीक रामलीला ग्राउंड और 36 वर्षीय क्लर्क वासी मंडी सैनियान हांसी सं​क्रमित मिले हैं।

बरवाला के राज अस्पताल में 26 वर्षीय वार्ड ब्वॉय वासी कुंभा खेड़ा, जिंदल चौक स्थित युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस की 30 वर्षीय असि. मैनेजर व इसकी 56 वर्षीय मां वासी सेक्टर-13, लक्ष्मी मेडिकॉज शारदा अस्पताल का 55 वर्षीय केमिस्ट वासी सेक्टर 16-17, आजाद नगर की मॉडर्न साकेत कालोनी में 56 वर्षीय सरकारी ठेकेदार, जिंदल अस्पताल के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर से संक्रमित 39 वर्षीय अटेंडेंट वासी शिकारपुर और पॉलिसी मैनेजर वासी जिंदल अस्पताल जे-6, हांसी के चौपटा बाजार में 50 वर्षीय दुकानदार वासी बड़सी गेट, सेक्टर 16-17 में 51 वर्षीय ठेकेदार, सेक्टर 14 में शिव पार्क के पास 69 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की कैजुएल्टी में 25 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट, बालक गांव में 34 वर्षीय व्यवसायी, कैनरा बैंक हिसार का 32 वर्षीय ब्रांच मैनेजर वासी सेक्टर 9-11, मिलगेट में 37 वर्षीय व्यक्ति, डीसीएम मिल में 34 वर्षीय वर्कर वासी मिलगेट शिव नगर, विद्युत नगर टाइप 5 में 53 वर्षीय महिला, कैनरा बैंक हिसार में 31 वर्षीय महिला कर्मी, हांसी कैनरा बैंक में 33 वर्षीय महिला पीओ संक्रमित मिले हैं।

Related posts

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में योगेश व आशीष की टीम ने मारी बाजी

सोनाली फौगाट ने अब निहाल सिंह पर साधा निशाना, बोली भ्रष्ट आदमी है निहाल सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

समाज कल्याण विभाग ने 250 प्रार्थियों के लिए आवेदन

Jeewan Aadhar Editor Desk