दुनिया

मोदी की जीत से ड़रा दाऊद इब्राहिम, आईएसआई से जाहिर की चिंता—सूत्र

नई दिल्‍ली,
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे देखकर पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर के पैरों तले जमीन खिसक गई है। पिछले 5 सालों में दाऊद और उसके कई साथियों के पर काट देने के बाद छटपटा रहे दाऊद को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की दोबारा ताजपोशी ना होकर डी कंपनी के अच्छे दिन आएंगे, लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत देखने के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन बेहद खौफज़दा है। सूत्रों का यह भी दावा है कि नतीजे आने के बाद बौखलाए दाऊद ने गुरुवार देर रात आनन-फानन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी और दो रिटायर्ड अधिकारियों को फोन लगाकर अपनी चिंता जाहिर की।
सूत्रों के मुताबिक, “इस बातचीत के दौरान उसने मोदी की बढ़ती लोकप्रियता के अलावा अमेरिका और इजरायल जैसे देशों के साथ पीएम मोदी के बेहतर रिश्तों का जिक्र किया और आईएसआई से उसकी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई”।
सूत्रों का कहना है कि दाऊद को इस बात का डर है कि नरेंद्र मोदी उसे पकड़ने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उसने आईएसआई के अधिकारियों को सचेत किया कि नरेंद्र मोदी किसी ऐसे ऑपरेशन को भी अंजाम दे सकते हैं, जिसके बारे में आईएसआई को भनक तक नहीं लगेगी। अंडरवर्ल्ड डॉन को इस बात का भी खौफ है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी दाऊद के खिलाफ किसी बड़ी कार्रवाई में मोदी सरकार की मदद कर सकते हैं। यही वजह है कि दाऊद अपनी सुरक्षा को लेकर आईएसआई के सामने अब गिड़गिड़ाने को मजबूर है। सूत्रों के मुताबिक, आईएसआई के अधिकारियों ने दाऊद को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही अपने आकाओं के साथ एक अहम बैठक बुलाकर इस मामले में फैसला लेंगे।
गौरतलब है कि अब तक पिछले 5 सालों में मोदी सरकार दाऊद की कई संपत्तियों को जब्‍त करने के अलावा उसके भाई इकबाल कासकर समेत कई खास गुर्गों को पकड़कर भारत ला चुकी है। ऐसे में जानकारों का भी मानना है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ शिकंजा कसने के बाद अगला निशाना दाऊद इब्राहिम कासकर भी हो सकता है। इस बात से शायद खुद दाऊद भी अच्छी तरह वाकिफ है और यही उसके डर की सबसे बड़ी वजह है।

Related posts

इस्राइल दूतावास के बाहर धमाका

गधे को जुआ खेलने के जुर्म में किया गिरफ्तार, थाने में बंद है गधा

कोरोना महामारी : अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2108 लोगों की मौत