देश

रसोई गैस सिलेंडर हुए महंगे, जानें कितने बढ़े दाम

नई दिल्ली,
रसोई गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं जिससे आम गृहणियों के घर का बजट बिगड़ जाएगा। देश की तेल व गैस विपणन ने बुधवार को रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर के दाम में 2019 में तीसरी बार वृद्धि की गई है। बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब छह रुपये महंगा हो गया है, वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में भी थोड़ी वृद्धि की गई है। सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली और चेन्नई में 28 पैसे, जबकि कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे प्रति सिलेंडर बढ़ गई है।
नई दर एक मई से लागू है. सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम दिल्ली में 496.14 रुपये, कोलकाता में 499.29 रुपये, मुंबई में 493.86 रुपये और चेन्नई में 484.02 रुपये हो गया है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का भाव छह रुपये की वृद्धि के साथ दिल्ली में 712.50 रुपये, कोलकाता में 738.50 रुपये, मुंबई में 684.50 रुपये और चेन्नई में 728 रुपये हो गया है। इससे पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक अप्रैल और एक मार्च को वृद्धि की गई थी, जबकि उससे पहले पहले एक फरवरी और एक जनवरी 2019 को एलपीजी के दाम में कटौती की गई थी।

Related posts

राहुल गांधी ने की बीजेपी और RSS की ‘तारीफ’

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए ट्रांसपोर्टर्स, देशभर के कारोबार पर पड़ सकता है असर

नॉलेज : किसी आपदा से कम नहीं है ट्रैफिक जाम की समस्या