चरखी दादरी,
सीएम फ्लाइंग ने स्थानीय प्रशासन, खुफिया विभाग व पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर दो गांवों में छापेमारी की। छापेमारी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई। इस दौरान टीम ने एक गाड़ी व चार लोगों को काबू करके हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग को पिछले कुछ समय से आंगनबाड़ी केंद्रों में कम वजन में गेहूं व चावल भेजे जाने की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों के मद्देनजर सीएम फ्लाइंग ने स्थानीय प्रशासन के साथ टीम का गठन करके गांव सांकरोड व फौगाट की आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापेमारी की।
इस दौरान टीम ने यहां पर गेहूं व चावल उतारने आए 4 लोगों व एक गाड़ी को काबू कर लिया।
बताया जा रहा है गाड़ी से उतारे जा रहे बैग निधारित वजन से कम मिले। शिकायत में कहा गया था कि हैफड की तरफ से जो गेहूं और चावल के बैग आंगनबाड़ियों में सप्लाई किए जाते है उनमें वजन काफी कम होता है। इसके चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में समय से पहले ही खाने का समान समाप्त हो जाता है। शिकायत मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग ने सप्लायर को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई और आज उसे इस मामले में सफलता मिल गई।