हिसार

घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा—जानें क्या—क्या मिला मौके पर

हिसार,
निम्न स्तर और नकली घी बनाने के शक में सीएम फ्लाईंग व स्थानीय सर्तकता विभाग ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर बगला रोड स्थित कृष्ण कॉलोनी में एक फैक्ट्री में छापा मारा। इस दौरान यहां पर कुछ वर्कर घी को तैयार करते हुए व टीन में पैक करते हुए मिले।

जानकारी के मुताबिक, सीएम फ्लाईंग को कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि कृष्ण नगर स्थित प्लाट नम्बर 12 में वेद एंड कम्पनी में निम्न स्तर और नकली घी बनाने का काम चल रहा है। शिकायत के आधार पर स्थानीय सर्तकता विभाग व खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया और मौके पर दबिश दी गई।

मौके पर काफी संख्या में खाली टीन, पैकिंग किए गए टीन, बनता हुआ खाली घी, विभिन्न प्रकार के एसेंट, वनस्पति घी व रिफाइंड तेल के टीन, गैस सिलेंडर व भट्टी मिली। फिलहाल टीम फैक्ट्री की जांच कर रही है।

Related posts

4.5 किलोमीटर सडक़ खस्ताहाल, 16 गांवों की 45 हजार आबादी परेशान

Jeewan Aadhar Editor Desk

मार्केट कमेटी सचिव बोले’डराने के लिए किया था फोन’..हाथ जोड़कर मांगी माफी

निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई शुल्क नहीं ले सकते, शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई : मंडल आयुक्त