हिसार

अब लाकडाऊन का ओर ज्यादा सख्ती से पालन करना आवश्यक : सजग

कोरोनावायरस से बचने का रामबाण नुस्खा, “बाहर मत जा बाहर हाबू है!”

हिसार,
सामाजिक संस्था सजग ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा लाकडाऊन की समय अवधि कोओर आगे बढ़ाने की अफवाहों पर स्पष्टीकरण व पिछले दो दिनों में कोरोना के मरीजों की दर में आई गिरावट ने सिद्ध कर दिया है कि अब हमें लाकडाऊन का ओर ज्यादा सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है जिससे कोरोनावायरस पर विजय पा सकें और लाकडाऊन को आगे बढ़ाने से रोका जा सके।
सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने कहा है कि जिस प्रकार पूराने समय में ‘बाहर मत जा बाहर हाबू है’ बोल कर बच्चों को अनुशासित किया जाता था आज वो भुलावे का वाक्य सच हो गया है और उसको सच मान कर ही इस विनाशकारी खतरे से बचा जा सकता हैं। अग्रवाल ने कहा है कि इस समय कोरोनावायरस पर जारी एडवाइजरी का पूरी सावधानी से पालन करते हुए अपने आपको धैर्य और संयम से घरों में रोके रखने से ही अमेरिका, इटली आदि देशों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए भारत के लिए लगाये जा रहे गम्भीर अनूमानों को हम फेल कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न देकर केवल विश्वसनीय व सुरक्षित स्त्रोत समाचार पत्रों व चैनलों पर दिये जा रही ख़बरों से अपडेट रहें। बिना डरे सकारात्मकता के साथ घरों पर रहने से ही इस वैश्विक महामारी पर विजय और लाकडाऊन से निजात मिल सकती है।

Related posts

रामपाल की पेशी को लेकर उमड़े समर्थक

हिसार से तीन पर्यटन स्थलों के लिए उड़ान की योजना जल्द चढ़ेगी सिरे: डा. गुप्ता

Jeewan Aadhar Editor Desk

पीजीएसडी स्कूल में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk