हिसार

5—6 जून को गर्मी से मिलेगी राहत—हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना

हिसार,
पिछले काफी समय से पड़ रही भयंकर गर्मी से राहत मिलने वाली है। हरियाणा कृषि विश्विद्यालय के कृषि मौसम विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार 5 और 6 जून को तपती धरती को बादल कुछ राहत देंगे।
विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 5 और 6 जून को बादल छाने की संभावना है। इस दौरान हवाओं के साथ कहीं—कहीं छिटपुट बूंदाबांदी भी हो सकती है। दो दिन के बाद एकबार फिर खुश्क मौसम देखने को मिलेगा।

Related posts

ओलावृष्टि वाले सभी गावों में स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग

सेक्टर-33 की समस्याओं के निदान के लिए, सेक्टर पहुंची हुडा विभाग के अधिकारियों की टीम

एंजल पैराडाइज स्कूल में ‘बेबी शो’ का आयोजन, बच्चों के साथ माताओं ने बिखेरे रैंप पर जलवे