हिसार

आदमपुर के छात्र को मिलेगा 1 करोड़ रुपए का पैकेज

आदमपुर,
एक साधारण किसान परिवार में जन्मे अमित बिश्नोई ने कड़ी मेहनत और पक्के इरादे से अपने लक्ष्य को हासिल किया है । उनका चयन अमेरिका की सबसे बड़ी कम्पनी अमेज़न में 1 करोड़ सालाना पैकेज के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ है। इससे पहले अमित ने मई माह के अंत में अमेरिका की कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी लॉंगबीच से कंप्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर की उपाधि भी हासिल की है। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सदस्य पृथ्वी सिंह बैनीवाल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में अमित के नाना रामनारायण, नानी रोशनी देवी, मामा कृष्ण खीचड़, बुआ कृष्णा देवी, बहन रानी बिश्नोई, उर्वशी बिश्नोई, जीजा राहुल बिश्नोई और चाचा जगदीश बिश्नोई भी अमेरिका में उपस्थित थे।

बिश्नोई ने यूं तय किया अमेज़न तक का सफर
अमित बिश्नोई मूलतः गांव ठसका के रहने वाले है । उनका जन्म सियाराम पँवार और बिरखा देवी के घर पर हुआ और बचपन नाना नानी के पास गाँव सारंगपुर में बीता। अमित के मामा श्रीकृष्ण खीचड़ बताते हैं कि अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई गुरु जम्भेश्वर स्कूल मंडी आदमपुर और शान्ति निकेतन स्कूल से करने के बाद हिसार के डीएवी स्कूल से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद अमित ने आईआईटी में दाखिले के लिए कोशिश की, परन्तु इसमे वह सफल नही हो सका । तब गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की और स्नातक के अंतिम साल में ही अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई विदेश से करने का निर्णय लिया और उसी दिशा में तैयारी शुरू की। इसके बाद 2017 में अमित को अमेरिका की दो यूनिवर्सिटी से दाखिले के लिए कॉल आया, जिसके बाद अमित ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी लॉंगबीच में दाखिला लिया और मई 2019 में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की ।
स्नातकोत्तर में यह किया शोध
स्नातकोत्तर डिग्री के दौरान अमित ने समसामयिक आधुनिक विषय मशीन लर्निंग और आर्टिफ़िशल इंटेलिजेन्स विषय का चयन करते हुए अपने विभाग के प्रोफेसर के साथ एक शोध कार्य पर भी काम किया । इस शोध में अमित ने व्यक्ति के दिमाग़ की विधुतीय तरंगो से उत्पन्न सांख्यिकी को मशीन के जरिये इकट्ठा कर कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर से दिमाग़ में उत्पन हो रहे आवेगों को अलग अलग प्रथाओं में आवंटित किया।

Related posts

नगर निगम कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया बैन : उप निगम आयुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध जताएगी युवा कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी : मनोज टाक

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की नानी का निधन