हिसार

टिड्डी दल की हर मूवमेंट पर रखी जा रही नजर : उपायुक्त

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला के किसानों की फसलों को टिड्डी दल के प्रकोप से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा टिड्डी दल की प्रत्येक गतिविधि व उनके व्यवहार पर नजर रखी जा रही है। जिला में टिड्डी दल के आने की स्थिति में कीटनाशक दवा के स्टॉक को बढ़ाकर 3500 लीटर कर दिया गया है तथा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिकों व केंद्रीय टिड्डी नियंत्रण संस्थान के समन्वय व सलाह से ठोस रणनीति तैयार की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में टिड्डी दल की उपस्थिति की सूचना के आधार पर जिला में टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा राजस्थान के कृषि विभाग से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में आज ही केंद्रीय टिड्डी नियंत्रण संस्थान, नई दिल्ली के उपनिदेशक डॉ. केएल गुज्जर द्वारा जिला के कृषि अधिकारियों व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि टिड्डी दल रात्रि को एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए सफर नहीं करता है बल्कि सूर्यास्त होते ही यह खेतों में बैठ जाता है। उसी समय इस पर कीटनाशक का स्प्रे करके इसे समाप्त किया जा सकता है। यदि जिला के किसी गांव में टिड्डी दल के आने की सूचना मिले तो किसान तुरंत कृषि विभाग की किसान बंधु नामक हेल्पलाइन नंबर 01662-225713 पर फोन करके अथवा कृषि विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अरूण कुमार (9215809009) को फोन करके सूचना दें। जिला में टिड्डी दल पर नियंत्रण लगाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई गई है। सभी उपमंडलों में इस संबंध में आवश्यक प्रबंधों के लिए संबंधित एसडीएम को अपने-अपने उपमंडल का नोडल अधिकारी लगाया गया है।
कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद फोगाट ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार जिला में ग्राम स्तर पर जागरूकता के लिए टीमों का गठन कर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके साथ ही सभी सरपंचों को सचेत रहने व इस संबंध में ग्रामीणों को भी सूचना प्रेषित करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिला में क्लोरोपाइरीफास दवाई की उपलब्धता को 1500 लीटर से बढ़ाकर 3500 लीटर कर दिया गया है।

Related posts

प्रेम विवाह के 13 दिन..उसके बाद अचानक युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Jeewan Aadhar Editor Desk

डोगरान बाजार एसोसिएशन का पुर्नगठन, सतीश मेहता प्रधान बने

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए स्पर्श रहित तरल साबुन एवं जल वितरक प्रणाली की विकसित