भिवानी

पिकअप की टक्कर से एक की मौत

सिवानी,
शहर के मुख्य बाजार में एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने के बाद घायल हुए शहर के वार्ड संख्या 9 निवासी वेदप्रकाश को उपचार के लिए यहां के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान बुधवार की रात वेदप्रकाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतक के भाई राजवीर ने बताया कि उसका भाई वेद प्रकाश 25 जून को शहर के मुख्य बाजार में अपने निजी काम से गया हुआ था। वह पटवारी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि पीछे से तेज गति में आई एक पिकअप गाड़ी ने उस पर टक्कर मार दी। सूचना के बाद उसका भाई राजवीर वहां पहुंचा और घायल अवस्था में पड़े अपने भाई को यहां के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान वेदप्रकाश ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पिकअप गाड़ी चालक रघुवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

हरियाणा शिक्षा बोर्ड में ऐसे होगा 11वीं कक्षा में एडमिशन

महामारी में लोगों को नया जन्म देकर मनाएंगे डॉ. हरेंद्र अपना जन्मदिन

1 या 15 जुलाई को राजकुमार सैनी करेंगे नई पार्टी की घोषणा

Jeewan Aadhar Editor Desk