भिवानी

पिकअप की टक्कर से एक की मौत

सिवानी,
शहर के मुख्य बाजार में एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी चालक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने के बाद घायल हुए शहर के वार्ड संख्या 9 निवासी वेदप्रकाश को उपचार के लिए यहां के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान बुधवार की रात वेदप्रकाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतक के भाई राजवीर ने बताया कि उसका भाई वेद प्रकाश 25 जून को शहर के मुख्य बाजार में अपने निजी काम से गया हुआ था। वह पटवारी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि पीछे से तेज गति में आई एक पिकअप गाड़ी ने उस पर टक्कर मार दी। सूचना के बाद उसका भाई राजवीर वहां पहुंचा और घायल अवस्था में पड़े अपने भाई को यहां के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान वेदप्रकाश ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पिकअप गाड़ी चालक रघुवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिल की पति की हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित का सैंपल आया निगेटिव : डॉ. हरेंद्र

आखिरकार जाट धरना लगाने में हुए कामयाब, हवासिंह सांगवान ने सभी केस वापिस लेने की मांग की