भिवानी शिक्षा—कैरियर

सोमवार को नहीं घोषित ​होगा ​हरियाणा बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट, बोर्ड ने लिया यू—टर्न

भिवानी,
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अब 10वीं का परीक्षा परिणाम कल घाेषित नहीं किया जाएगा। बाेर्ड ने इस पर यू-टर्न ले लिया है। अब बाेर्ड पहले 10वीं का साइंस का पेपर लेगा। उसके बाद परिणाम घाेषित किया जाएगा।

इस बारे जानकारी देते हुए बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि पहले कल यानि सोमवार को 10वीं का रिजल्ट आना था, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया। उन्हाेंने कहा कि रिजल्ट कि तारीख अभी तय नहीं है। चेयरमैन ने कहा कि साइंस का पेपर लॉकडाउन की वजह से स्थगित था, लेकिन अब जून के अंत तक इस पेपर काे करवाया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि 10 वी का साइंस का पेपर उन्हीें छात्रों को देना होगा जो छात्र 11वी में साइंस लेना चाहेंगे।

Related posts

भाजपा सरकार आज हरे-भरे हरियाणा को पुन: रेगिस्तान बनाना चाहती है : किरण चौधरी

देश और दुनिया के इतिहास में 29 दिसंबर

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा में तीसरी से पांचवी तक की कक्षाएं हुई शुरु—जानें तारीख

Jeewan Aadhar Editor Desk