फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव खाराखेड़ी में रविवार सुबह दो अलग—अलग सड़क हादसों में एक महिला व एक व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पहला हादसा गांव खाराखेड़ी मोड़ का है जहां 40 वर्षीय परमजीत भोड़ा होशनाक से गांव खाराखेडी की तरफ पैदल आ रही थी। अचानक पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरा मामला भी गांव खाराखेड़ी बाईपास का है। यहां बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सड़क पर पड़ी बजरी के ढ़ेर पर चढ़ गया और पलट गया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों परिजनों के बयानों पर इत्तेफाकिया कार्यवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए है।
next post